दर्जनों से भी ज्यादा भेड़-बकरियां तेंदुए की बनी शिकार- मेमनों को भी...

तेंदुए ने एक चरवाहे की करीब 31 बकरियों और भेड़ों को मार डाला तथा 15 मेमनों को घायल भी कर दिया।;

Update: 2024-01-29 07:23 GMT

बड़सर। हिमाचल प्रदेश के बड़सर जिला के भाकरेरी क्षेत्र में रविवार को तेंदुए ने एक चरवाहे की करीब 31 बकरियों और भेड़ों को मार डाला तथा 15 मेमनों को घायल भी कर दिया।

बड़सर के उप- जिलाधिकारी (एसडीएम) रोहित शर्मा ने सोमवार को बताया कि गद्दी समुदाय के किशोरी लाल की शिकायत पर प्रशासन ने मौके पर जाकर जांच की। प्रशासन ने किशोरी लाल को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। किशोरी लाल ने कहा कि कई जगहों पर तेंदुए के हमले से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है और बड़सर में भी ऐसा ही हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को गद्दी समुदाय की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने सरकार और प्रशासन से तेंदुए के कारण हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।

एसडीएम ने कहा कि गद्दी को वित्तीय सहायता राज्य सरकार के कानून के अनुसार ही प्रदान की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से तेंदुए के हमले में मारे गए भेड़-बकरियों के मेमनों को दफना दिया गया है।

गौरतलब है कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके चलते स्थानीय पशुपालकों ने वन विभाग से मांग की है कि जंगली जानवरों के लिए पिंजरे लगाए जाएं और उन्हें पकड़कर जंगलों में कहीं सुरक्षित छोड़ा जाए ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News