दर्जनभर से अधिक दुकानों में लगी आग- फायर ब्रिगेड की दो दर्जन....
आग लगने के इस हादसे में एक दमकल कर्मी भी घायल हो गया है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
नई दिल्ली। राजधानी के मयूर विहार इलाके में स्थित दर्जन भर से अधिक दुकानों में आग लगने से चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर आग बुझाने की दो दर्जन से भी अधिक गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गए हैं।
राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेज-2 स्थित एक कैफे के भीतर रविवार की देर रात आग लग गई। वेंटीलेशन की सुविधा नहीं होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण करते हुए आसपास की 10- 15 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
दुकानों के भीतर से निकल रही आग की लपटों एवं धुएं को देखकर आसपास के लोगों की सांसे हलक के भीतर अटक गई। तुरंत ही मामले की जानकारी फायर विभाग को दी गई।
दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ने तुरंत आग बुझाने की 25 गाड़ियों के साथ फायरफाइटर को मौके पर भेजा। घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दर्जन भर से अधिक दुकानों में लगी आग पर काबू पाने के लिए पानी बरसाना शुरू कर दिया।
आग लगने के इस हादसे में एक दमकल कर्मी भी घायल हो गया है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।