बस के पलट जाने से दर्जनों से ज्यादा लोग हुए घायल- मची अफरा तफरी
दुघर्टना का कारण बस का एक्सल अचानक टूट जाना बताया गया है।;
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में बस के पलट जाने से 30 कांवरिया घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि नेपाल से कांवरियों से भरा बस झारखंड के देवधर जा रहा था। इस दौरान शनिवार की रात मुसरीघरारी चौक के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर बस पलट गयी। इस दुर्घटना में 30 कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल समेत अन्य निजी क्लीनिकों मे भर्ती कराया गया है। दुघर्टना का कारण बस का एक्सल अचानक टूट जाना बताया गया है।