पड़ी मानसून की मार-30 सितंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा टाइगर रिजर्व

सिमिलीपाल टाइगर रिजर्व को 12 जून से पर्यटकों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Update: 2024-06-08 07:06 GMT

नई दिल्ली। मानसून के दौरान होने वाली किसी भी संभावित घटना के मददेनजर एहतियात बरतते हुए सिमिलीपाल टाइगर रिजर्व को 12 जून से पर्यटकों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

शनिवार को उड़ीसा के मयूरभंज जिले में स्थित सिमिलीपाल टाइगर रिजर्व को मानसून के मध्य नजर आगामी 12 जून से लेकर 30 सितंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।Full View

सिमिलीपाल टाइगर रिजर्व प्रबंधन की और से लिए गए फैसले के अंतर्गत इस दौरान इको टूरिज्म कांप्लेक्स जमुआनी, गुरगुडिया, कुमारी, बहेरीपानी और लताम तीर्थ पर्यटकों के लिए खोलकर रखे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से यह फैसला मानसून के दौरान होने वाली किसी संभावित दुर्घटना में पर्यटकों की जान बचाने की नियत से लिया गया है।

Tags:    

Similar News