लॉटरी टिकट के जरिए मनी लांड्रिंग- ED ने कई ठिकानों पर डाली रेड
लॉटरी घोटाले के सिलसिले में कोलकाता के कई ठिकानों पर छापामार कार्यवाही शुरू की गई है।;
कोलकाता। लॉटरी टिकट के माध्यम से मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कई स्थानों पर छापा मार कार्यवाही की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लॉटरी टिकट से धोखाधड़ी और कुछ प्रभावशाली लोगों को लॉटरी टिकट के माध्यम से मनी लांड्रिंग से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले की जांच की जा रही है।
बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा लॉटरी घोटाले के सिलसिले में कोलकाता के कई ठिकानों पर छापामार कार्यवाही शुरू की गई है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने एयरपोर्ट के पास माइकल नगर में स्थित लॉटरी टिकट छापने वाले कारखाने पर छापामार कार्यवाही शुरू की है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दक्षिणी कोलकाता में लेक मार्केट के पास 26 कई भारतीय सराणी में स्थित एक बिल्डिंग के भीतर भी छापा मारा गया है। परिवर्तन निदेशालय की इस छापामार कार्यवाही से लॉटरी घोटाले से जुड़े लोगों में चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।