ईद से पहले मोहम्मद आजम खान से मुलाकात करने जेल पहुंचा बेटा
सपा नेता के साथ पहुंचे बेटे अब्दुल्ला आजम ने 19 महीने बाद अपने पूर्व मंत्री पिता से मुलाकात की।;
सीतापुर। जेल में बंद मोहम्मद आजम खान से मिलने के लिए पूर्व विधायक एवं सपा नेता के साथ पहुंचे बेटे अब्दुल्ला आजम ने 19 महीने बाद अपने पूर्व मंत्री पिता से मुलाकात की।
शनिवार को सीतापुर की जेल में बंद उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान से मुलाकात करने के लिए उनके बेटे अब्दुल्ला आजम कार में सवार होकर सीतापुर पहुंचे।
रामपुर के विधायक रहे युसूफ मलिक एवं सपा नेता मोहम्मद सलीम के साथ पूर्व मंत्री से मुलाकात करने के लिए पहुंचे अब्दुल्ला आजम ने विजिटर रजिस्टर में हस्ताक्षर किए, इसके बाद उन्हें एवं उनके साथ आए दो अन्य को जेल में पूर्व मंत्री से मुलाकात के लिए एंट्री दी गई।
उल्लेखनीय है कि तकरीबन एक महीने पहले पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अदीब ने भी सीतापुर जेल पहुंचकर पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान से मुलाकात की थी।