मोदी सरकार शिक्षा ही नहीं बल्कि पिछड़ों की भी विरोधी-सत्यम
जिला महासचिव ने कहा है की केंद्र में मोदी सरकार सिर्फ शिक्षा विरोधी ही नहीं है बल्कि वह पिछड़ों की भी विरोधी है ।
कानपुर देहात। अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के जिला महासचिव सत्यम कटियार ने नीट प्रवेश परीक्षा में केंद्र सरकार की ओर से ओबीसी का आरक्षण समाप्त किए जाने पर गहरा रोष जताते हुए कहा है कि यदि केंद्र सरकार नीट प्रवेश परीक्षा में ओबीसी आरक्षण को फिर से बहाल नहीं करती है तो वह ओबीसी संगठनों के साथ सड़क पर उतरकर सरकार की आरक्षण विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेंगे।
केंद्र सरकार की ओर से नीट प्रवेश परीक्षा में ओबीसी का आरक्षण समाप्त किए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के जिला महासचिव सत्यम कटियार ने कहा है कि केंद्र सरकार जन भावनाओं के खिलाफ काम करते हुए पिछड़े एवं दलित समाज के लोगों को प्राप्त आरक्षण को समाप्त कर रही है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा नीट में ओबीसी के बच्चों के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की है। सरकार की इस कारगुजारी से साफ तौर पर जाहिर होता है कि केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ शिक्षा विरोधी ही नहीं है बल्कि वह पिछड़े और दलित समाज के बच्चों को डॉक्टर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा में भी भाग नहीं लेने देना चाहती हैकेंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ शिक्षा विरोधी ही नहीं है बल्कि वह पिछड़े और दलित समाज के बच्चों को डॉक्टर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा में भी भाग नहीं लेने देना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में पिछड़े एवं दलितों का लगातार शोषण किया जा रहा है। जिसके चलते इन समाज के लोगों को मिलने वाली तमाम सुविधाएं पिछडों की विरोधी नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा एक-एक करके समाप्त की जा रही हैं। उन्होंने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि केंद्र की भाजपा सरकार नीट प्रवेश परीक्षा में ओबीसी को मिले आरक्षण को बहाल नहीं करती है तो वह ओबीसी संगठनों के साथ सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार की ओबीसी आरक्षण विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन करेंगे।