मोबाइल ले गया युवक की जान- चार्जिंग में लगाते ही हुआ जोरदार ब्लास्ट
धमाका इतना जोरदार था कि ब्लॉस्ट में मोबाइल, चार्जर और बिजली के सॉकेट आदि सब धमाके से उड़ गए।
बांसवाड़ा। चार्जिंग के लिए लगाए गए मोबाइल के चार्जर में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिससे युवक की छाती में बिजली कनेक्शन का बोर्ड लगा और उसके सीने से मांस के बाहर निकलते ही युवक की मौत हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि ब्लॉस्ट में मोबाइल, चार्जर और बिजली के सॉकेट आदि सब धमाके से उड़ गए। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बांसवाड़ा शहर से 12 किलोमीटर दूर बसे गांव मलवासा में रहने वाले 44 साल के जगमाल ने अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए बिजली के बोर्ड पर चार्जर को लगाया था। उस समय जगमाल के पिता, मां, पत्नी और दो बेटे घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। कमरे में मोबाइल को चार्जिंग पर लगाते ही जोरदार ब्लास्ट हुआ। धमाके की आवाज को सुनकर परिजन तुरंत कमरे में पहुंचे। जहां मोबाइल के टुकड़े फर्श पर बिखरे हुए थे और जगमाल जमीन पर पड़ा हुआ था। जगमाल के सीने पर बिजली का बोर्ड पड़ा हुआ था।
जगमाल के भाई ने बोर्ड में लात मार कर उसे दूर किया और बाहर जाकर बिजली के कनेक्शन का तार हटा दिया। परिवार के लोग घायल हुए जगमाल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जगमाल की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।