गेम खेलते समय मोबाइल में हुआ ब्लास्ट- बच्चे की हुई ऐसी हालत

मोबाइल में हुए ब्लास्ट की आवाज को सुनकर मौके पर दौड़े लोग लहूलुहान बालक को उठाकर अस्पताल में ले गए।

Update: 2022-12-11 07:17 GMT

मथुरा। गेम खेल रहे बच्चे के हाथ में मौजूद मोबाइल फोन अचानक से तेज धमाके के साथ फट गया। मोबाइल में हुए ब्लास्ट की आवाज को सुनकर मौके पर दौड़े लोग लहूलुहान बालक को उठाकर अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने बालक को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया है।


शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मेवाती स्थित मकान के भीतर एक बालक इत्मीनान के साथ मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान बाहर मौजूद लोगों को जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। ब्लास्ट की आवाज को सुनकर घर के भीतर दौड़े परिवार और मोहल्ले के लोगों को बच्चा वहां पर लहूलुहान हालत में दिखाई दिया और उसके पास मौजूद मोबाइल फोन पुर्जे पुर्जे हुआ पड़ा था। मेवाती मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद जावेद के 13 वर्षीय बेटे मोहम्मद जुनेद को घायल अवस्था में तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर टिकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है और उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया है। इसके बाद स्थिति का सही तरीके से पता चल सकेगा कि जुनैद के दिल की क्या स्थिति है।

Tags:    

Similar News