जीत के बाद MLA की अस्पताल में नौटंकी- किया बाथरूम साफ

बांदीकुई विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट चुनाव जीते MLA तीसरे ही दिन एक्टिव मोड में आते हुए उप जिला अस्पताल..

Update: 2023-12-05 10:35 GMT

दौसा। बांदीकुई विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट चुनाव जीते एमएलए तीसरे ही दिन एक्टिव मोड में आते हुए उप जिला अस्पताल में पहुंच गए। जहां मिली गंदगी पर गहरी नाराजगी जताते हुए विधायक ब्रश उठाकर वहां सफाई करने लगे।

मंगलवार को दौसा जनपद की बांदीकुई विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए विधायक भागचंद टांकड़ा एक्टिव मोड में आते हुए बांदीकुई के उप जिला अस्पताल पहुंचे। महिला वार्ड के बाथरूम में गंदगी दिखाई देने पर विधायक गहरी नाराजगी जताते हुए ब्रश उठाकर वहां की सफाई करने लगे।

इसके बाद नगर पालिका के दफ्तर पहुंचे विधायक को जब अधिशासी अधिकारी नहीं मिले तो उन्होंने अधिशासी अधिकारी के दफ्तर के गेट पर लगे ताले को प्रणाम किया और सभी को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।

विधायक भागचंद ने कहा कि जब वह अस्पताल में पहुंचे तो वहां पर केवल हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर अशोक गुर्जर ही मिले, जबकि अस्पताल में 30 लोगों का स्टाफ है। परंतु डॉक्टरों के कमरे पर ताले लटके हुए मिले। पहले जनता यह बात कहती थी कि यहां का जो विधायक बनेगा वह बांह चढ़ाएगा। लेकिन यहां अस्पताल में कर्मचारी बांह चढ़ाते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News