बेड़ियां पहनकर MLA ने किया केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी पर विरोध जताने के लिए खुद को लोहे की बेड़ियों में जकड़ रखा था।

Update: 2024-03-23 07:03 GMT

कानपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का सपा विधायक ने चौराहे पर खुद को बेड़ियों में जकड़ कर विरोध किया। उन्होंने कहा कि संविधान विरोधी भाजपा सरकार ने जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री को चुनाव से पहले गिरफ्तार कर जेल में डाला है, वह केंद्र सरकार का संविधान का गला घोटने का काम है।

कानपुर के आर्य नगर विधानसभा सीट के समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई अपने समर्थकों के साथ महानगर के बडा चौराहे पर पहुंचे सपा विधायक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी पर विरोध जताने के लिए खुद को लोहे की बेड़ियों में जकड़ रखा था।

केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि भाजपा सरकार सविंधान विरोधी है, जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले गिरफ्तार करके जेल में डाला गया है वह कहीं से भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी करके सरकार ने संविधान का गला घोटने का काम किया है।

अमिताभ बाजपेई ने कहा है कि सरकार प्रवर्तन निदेशालय तथा आयकर विभाग के माध्यम से विपक्ष के नेताओं को जेल में भेजने का काम करते हुए इलेक्शन जीतने के प्रयासों में जुटी हुई है। भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से इलेक्टोरल बांड के माध्यम से चंदा ले रही है और विपक्ष के नेताओं को जेल भेज रही है उसके लिए गठबंधन के लोगों ने अपने आप को बेड़ियों में जकड़ लिया है।

Tags:    

Similar News