MLA ने BJP वर्करों पर चढ़ाई XUV- भीड़ ने दौड़ाकर पीटा-गाडी जलाई

कार्यकर्ताओं की ओर से निकाले जा रहे जलूस के ऊपर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के एक निलंबित विधायक ने अपनी एसयूवी चढ़ा दी;

Update: 2022-03-12 13:43 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से निकाले जा रहे जलूस के ऊपर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के एक निलंबित विधायक ने अपनी एसयूवी चढ़ा दी। इस हादसे में पुलिस निरीक्षक समेत 24 लोग घायल हो गए। जिनमें से पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। गाड़ी चढ़ाने के बाद गुस्साई भीड़ ने एमएलए को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उसकी गाड़ी में आग लगा दी। घटना से बने तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल में बढ़ोतरी कर दी गई है।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उडीसा में पंचायत समिति अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बानपुर पंचायत समिति कार्यालय के बाहर जुलूस निकाल रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव एसयूवी में सवार होकर वहां पर पहुंचे। जैसे ही एमएलए ने अपनी गाड़ी कार्यालय की तरफ बढ़ाई तो पुलिस निरीक्षक के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मियों एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया। पुलिस महानिरीक्षक नरसिंह भाले ने बताया है कि विधायक ने किसी की बात नहीं मानी और अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाना जारी रखा। इसी बीच आसपास के अनेक लोग एमएलए की गाड़ी की चपेट में आ गए। तकरीबन दो दर्जन घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

एमएलए की गाडी की चपेट में बानपुर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने विधायक को दौड़ा लिया और बाजार में भगा भगाकर एमएलए को पीटा। जिससे वह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त विधायक नशे में था और पहले उसकी पुलिस के साथ झड़प हुई और फिर उसने लोगों के ऊपर अपनी गाड़ी चढ़ा दी।

भीड़ द्वारा विधायक की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News