मियां बीवी की लड़ाई बैंकॉक के लिए चली फ्लाइट को दिल्ली ले आई

मियां बीवी के बीच झगड़ा होना आम बात हो चली है, सदियों से मियां बीवी की नोक झोक लेकर होने वाले किस्से भी आजकल कहानियों...;

Update: 2023-11-29 10:16 GMT

नई दिल्ली। मियां बीवी के बीच झगड़ा होना आम बात हो चली है, सदियों से मियां बीवी की नोक झोक लेकर होने वाले किस्से भी आजकल कहानियों में शामिल हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन विमान के भीतर हुई मियां बीवी की लड़ाई ने ऐसे हालात उत्पन्न किये कि बैंकॉक जा रही फ्लाइट को दिल्ली में उतरना पड़ा।

दरअसल बुधवार को लुफ्तहांसा विमान कंपनी की फ्लाइट ने म्यूनिख से बैंकॉक के लिए उड़ान भरी थी‌। फ्लाइट में सवार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। काफी प्रयासों के बावजूद जब मियां बीवी का झगड़ा शांत नहीं हुआ तो विमान को डायवर्ट करते हुए क्रू मेंबर की शिकायत के बाद दिल्ली लाने का फैसला किया गया।

केबिन क्रू के सदस्यों ने पति-पत्नी के बीच हो रही लड़ाई को लेकर शिकायत की थी‌ दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात उड़ान सुरक्षा कर्मियों ने बताया है कि पति-पत्नी के बीच लड़ाई क्यों हुई फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है‌। लेकिन पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े की वजह से फ्लाइट को डायवर्ट करते हुए दिल्ली लाना पड़ा है‌

हालांकि इस विमान को उड़ा रहे पायलट ने पहले पाकिस्तान के नजदीक लैंड करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन पाकिस्तान द्वारा पायलट के आग्रह को ठुकराते हुए अपने यहां विमान उतरने की इजाजत नहीं दी गई।

लुफ्तहांसा के विमान को बुधवार की सवेरे तकरीबन 10:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की इजाजत दी गई। बताया जा रहा है कि विमान के अंदर जर्मनी युवक और उसकी थाई पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News