सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल- केजरीवाल पर पुलिस ने दर्ज की FIR

राजधानी में बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाने में जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल किया है।;

Update: 2025-03-28 09:04 GMT

नई दिल्ली। राजधानी की सत्ता से बेदखल होने के बाद भी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से सरकारी पैसे के गलत इस्तेमाल के आरोप को लेकर दिए गए आदेशों के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने राजधानी के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने के मामले में सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने प्रचार के लिए राजधानी में बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाने में जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल किया है।

राजधानी राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले को लेकर चल रही सुनवाई के लिए अदालत की ओर से अब 18 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई है।

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा दो अन्य नेताओं गुलाब सिंह तथा नीतिका शर्मा के खिलाफ एफआईआर की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने की जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट ने सरकारी पैसों के दुरुपयोग के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे।Full View

Tags:    

Similar News