बदमाशों का खेत पर धावा लाखों रुपए की कीमत के ले गए टमाटर

घटना के संबंध में जब पीड़ित किसान को पता चला तो उसे गहरा आघात पहुंचा।

Update: 2023-07-06 09:52 GMT

नई दिल्ली। टमाटर की दिनों दिन बढ़ रही है हैसियत और अहमियत को ध्यान में रखते हुए बदमाशों ने जंगल स्थित खेत पर धावा बोलते हुए तकरीबन ढाई लाख रुपए की कीमत के टमाटर चोरी कर लिए और आराम के साथ फरार हो गए। घटना के संबंध में जब पीड़ित किसान को पता चला तो उसे गहरा आघात पहुंचा।

बृहस्पतिवार को कर्नाटक के हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव में स्थित महिला किसान धारिणी के खेत पर बदमाशों ने धावा बोल दिया और उसके खेतों से तकरीबन 50-60 बोरी टमाटर चोरी कर लिए और बाकी बची फसल को तहस-नहस कर दिया।


महिला किसान को जब खेत से तकरीबन ढाई लाख रुपए की कीमत के टमाटर चोरी होने का पता चला तो वह बदहवासी की स्थिति में पहुंच गई। महिला किसान ने हलेबिदु पुलिस स्टेशन पहुंचकर दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि टमाटर की चोरी यह उन हालातों में हुई है जब टमाटर की कीमत 120 रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गई है।

वह इस फसल को काटकर बेंगलुरु के बाजार में बेचने के लिए ले जाने की योजना बना रही थी। लेकिन चोरों ने पहले ही खेत पर धावा बोलकर उस वहां से 50-60 बोरी टमाटर चोरी कर लिये और बाकी बची फसल को तहस-नहस कर फरार हो गए। महिला के बेटे ने अब राज्य सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है। उधर पुलिस स्टेशन में टमाटर चोरी का यह पहला मामला दर्ज किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News