स्वाति मालीवाल से बदसलूकी- NCW ने बिभव को भेजा समन
अध्यक्ष रही स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर उनसे मुलाकात करने पहुंची थी।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर महिला आयोग की अध्यक्ष रही स्वाति मालीवाल से बदसलूकी किए जाने के मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुख्यमंत्री के बिभव कुमार को समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलावा भेजा है।
बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिभव कुमार को आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री आवास पर बदसलूकी किये जाने के मामले को लेकर समन जारी किया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिभव कुमार को पूछताछ के लिए 17 में को आयोग के सामने पेश होने को कहा है। उल्लेखनीय कि इसी महीने की 13 मई की सवेरे आम आदमी पार्टी की सांसद एवं महिला आयोग की अध्यक्ष रही स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर उनसे मुलाकात करने पहुंची थी।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार द्वारा स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की गई। हालांकि आम आदमी पार्टी के सांसद की ओर से इस मामले को लेकर पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।