नेताओं को आईना- तेजस्वी ने अपने आवास को बनाया कोविड सेंटर

कोरोना महामारी में कुछ लोग अपनी जान की परवाह किये बगैर भी आम जनमानस की सेवा में लगे हुए हैं।

Update: 2021-05-19 07:52 GMT

पटना। कोरोना महामारी में कुछ लोग अपनी जान की परवाह किये बगैर भी आम जनमानस की सेवा में लगे हुए हैं। कुछ लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की हर संभव मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़े-बड़े महलों में रहने वाली नेताओं को आईना दिखाने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने अपने पटना में पोलो रोड स्थित सरकारी आवास को कॉमेडी सेंटर तैयार कराया है। इस कोविड सेंटर में बेड ऑक्सीजन दवाओं सहित तमाम सुविधाओं की व्यवस्था निशुल्क की गई है। तेजस्वी यादव ने चिट्ठी लिखकर राज्य सरकार से इसे टेकओवर करने का भी अनुरोध किया गया है।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी एक पत्र लिखते हुए अनुमति मांगी थी कि वह राज्य में पीड़ितों का हाल जानना चाहते हैं। उनको मदद पहुंचाना चाहते हैं। ऐसे में उनको मदद पहुंचाने और लोगों के हाल जानने की अनुमति दी जाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्तापक्ष से जुड़े लोग अक्सर बयान जारी कर कहते हैं कि नेता प्रतिपक्ष को स्वयं फ्रंट पर रहकर कोरोना की जीवन रक्षक दवाओं, बे,ऑक्सीजन तथा हॉस्पिटल की समुचित व्यवस्था कराने के लिए कोरोना के विरुद्ध लड़ाई की अगुवाई करनी चाहिए।

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अवस्थाओं को दुरुस्त करने के बजाय नेता प्रतिपक्ष को खोजने की कवायद अधिक के रखती है। जनता भी इसी दृष्टि से देख रही है। तेजस्वी ने कहा कि हम जिम्मेदार विपक्ष है मैं स्वयं भी एक संवैधानिक पद पर हूं। ऐसे में मुझे राज्य के लोगों की समस्याओं को जानने और उनका समाधान करने का भी अधिकार है। सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों को जानने का भी मुझे अधिकार है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत वर्षों में अनेकों बार जनहित के मुद्दे उठाने पर भी महामारी अधिनियम के तहत उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों को राज्य के किसी भी अस्पताल कोविड सेंटर के अंदर मरीज को देखने, मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलने एवं राहत पहुंचाने और कोविड सेंटर के लिए समुदाय किचन इत्यादि चलाने की अनुमति देने की भी मांग की है जिससे वह कोरोना की व्यवस्थाओं का जायजा ले सके।

Tags:    

Similar News