नाबालिग से दुष्कर्म मामला- दुकाने बंद- इलाके में तनाव
मौके पर बने तनाव को देखते हुए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।
चमोली। नाबालिग लड़की के साथ दूसरे समुदाय के युवक द्वारा किए गए दुष्कर्म और इस मामले का वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजें गए युवक की दुकान खाली करने की डिमांड को लेकर एक बार फिर से थराली में तनाव उत्पन्न हो गया है। एक सप्ताह बाद भी आरोपी की दुकान खाली नहीं होने को लेकर व्यापार संघ की ओर से किए गए बाजार बंद रखने के आह्वान के अंतर्गत सवेरे से दुकान बंद पड़ी हुई है। मौके पर बने तनाव को देखते हुए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।
शुक्रवार को चमोली जनपद के थराली में एक बार फिर से तनाव के हालात उत्पन्न हो गए हैं। व्यापार संघ ने नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर जेल भेजे गए आरोपी की दुकान खाली कराने की डिमांड को लेकर बाजार बंद कर दिए हैं।
बाजार के कुछ चौराहों पर युवकों की भीड़ जमा हो रही है, हालातो को देखते हुए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात करते हुए सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि थराली में समुदाय विशेष के युवक द्वारा एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने के दौरान उसका वीडियो बना लिया था। तकरीबन 10 दिन पहले जब यह वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा होने पर हरकत में आई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
लेकिन घटना से नाराज लोगों ने प्रदर्शन करते हुए एक सप्ताह के भीतर आरोपी की दुकान खाली कराने की मांग की थी। एक सप्ताह बीतने के बाद भी जब दुकान खाली नहीं हुई तो आज शुक्रवार को इस मामले को लेकर तनाव व्याप्त हो गया है।