बॉयफ्रेंड के साथ पांचवीं बार भागी नाबालिक- पिता ने बताया किडनैपिंग
बॉयफ्रेंड के साथ पहले चार मर्तबा घर छोड़कर फरार हो चुकी नाबालिक अब एक बार फिर से उसके साथ भाग गई है।;
करनाल। बॉयफ्रेंड के साथ पहले चार मर्तबा घर छोड़कर फरार हो चुकी नाबालिक अब एक बार फिर से उसके साथ भाग गई है। पिता की ओर से थाने में तहरीर देकर पड़ोसी युवक के ऊपर किडनैपिंग का केस दर्ज कराया गया है। करनाल के विकास नगर के रहने वाले व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया है कि राज मिस्त्री का काम करने वाले लक्ष्मण नायक नामक युवक की दोस्ती उसकी बेटी के साथ हुई।
लेकिन आरोपी बार-बार उसकी बेटी को भगाकर घर से ले जा रहा है। हालांकि बेटी दो-तीन दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने के बाद वापस घर आ जाती है।
नाबालिक के पिता ने बताया है कि उसकी बेटी बीते दिन से लापता है। पड़ोस में रहने वाले राजमिस्त्री का भी कोई अता-पता नहीं है। आरोपी पहले भी कर मर्तबा उसकी बेटी को भगा कर ले जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
पीड़ित पिता की तहरीर पर करनाल पुलिस इससे पहले कोई कार्यवाही कर पाती उससे पहले ही बृहस्पतिवार की देर शाम बॉयफ्रेंड के साथ गई लड़की आज शुक्रवार की सवेरे फिर अपने घर लौट आई है।