मंत्री कपिल ने अफसरों और चेयरपर्सन के साथ की बैठक - बनाई कार्य योजना

पानी की सप्लाई व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

Update: 2024-07-06 12:27 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ-साथ चेयरपर्सन के साथ मीटिंग कर शहर के विकास का खाका खींचा ।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर शहर से भाजपा के विधायक और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी , सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, मुजफ्फरनगर नगर पालिका की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप तथा गौरव स्वरूप के साथ मीटिंग कर शहर के विकास पर मंथन किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में आगामी कावड़ यात्रा में शिव भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सड़क, पानी, शौचालय, बिजली, कावड़ यात्रा की रोड पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने के लिए निर्देशित भी किया।


इसके साथ ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहर के विकास, चौराहों के सौंदर्य करण, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पानी की सप्लाई व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News