बन रहा था मिड डे मील- रसोई घर में लगी आग रसोईया का हुआ ऐसा हाल

जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई रसोईया का इलाज चल रहा है।

Update: 2023-07-03 06:36 GMT

सीतापुर। तकरीबन 2 महीने के बाद खुले प्राथमिक विद्यालय में जब मध्य ने भोजन के लिए रसोई घर में मिड डे मील बनाया जा रहा था तो इसी दौरान अचानक लगी आग की चपेट में लेकर रसोईया बुरी तरह से झुलस गई है। किसी तरह से सामूहिक प्रयास करते हुए आग के ऊपर पाया गया। जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई रसोईया का इलाज चल रहा है।

सोमवार को ग्रीष्मावकाश के बाद जब विद्यालय खुलें तो प्राथमिक विद्यालय पचैनापुर में रसोई माता मिड डे मील बनाने में जुट गई। इसी दौरान सिलेंडर में लगी आग से मिड डे मील बना रही रसोईया जगवती पत्नी विश्राम निवासी पचैनापुर गंभीर रूप से झुलस गई।


आग इतनी भयंकर थी कि उसके ऊपर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। स्कूल में रखे फायर सिलेंडर रेत एवं गीले बोरे आदि के माध्यम से सामूहिक प्रयास कर बड़ी मुश्किल से आगे के ऊपर काबू पाया गया। घायल हुई रसोईया को विद्यालय की इंचार्ज शिक्षिका रूबी कटारिया तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रसोईया को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां अभी तक रसोई माता का इलाज चल रहा है।Full View

Tags:    

Similar News