अचानक थमें मेट्रो के पहिए- छात्रों की क्लास व यात्रियों की छूटी फ्लाइट
राजधानी के बादशाह नगर में अचानक से मेट्रो के पहिए थम जाने के बाद भीतर बैठे छात्रों की क्लास छूट गई।
लखनऊ। राजधानी के बादशाह नगर में अचानक से मेट्रो के पहिए थम जाने के बाद भीतर बैठे छात्रों की क्लास छूट गई। एयरपोर्ट जा रहे यात्री भी बुरी तरह से नाराज हुए हैं क्योंकि समय पर नहीं पहुंच पाने की वजह से उनकी भी फ्लाइट छूट गई थी।
शनिवार को बादशाह नगर में अचानक से रूठी मेट्रो के पहिए जहां के कहां जाम हो गए। मेट्रो से एलयू, आई टी अथवा अन्य कॉलेज जा रहे छात्र-छात्राओं की क्लास छूट गई। तकरीबन 15 से 20 मिनट तक जब मेट्रो के पहिए थमे रहे तो लोग बुरी तरह से परेशान हो उठे। क्योंकि जिन यात्रियों को एयरपोर्ट जाना था वह समय पर नहीं पहुंच पाने की वजह से फ्लाइट छोड़ने को मजबूर हुए।
मेट्रो के भीतर लगे स्क्रीन पर जब अचानक से इमरजेंसी अलर्ट दिखाई देने लगा तो यात्रियों में बुरी तरह से अफरा- तफरी मच गई। मेट्रो में सवार छात्रों के मुताबिक बादशाह नगर स्टेशन पर मेट्रो के दरवाजे तो खुले लेकिन वह बंद नहीं हुए।
मेट्रो कितनी देर बाद चलेगी इसकी भी भीतर बैठे यात्रियों को कोई सूचना नहीं दी गई। तकरीबन 20 मिनट बाद जब दरवाजे बंद हुए तो मेट्रो के पहिए ट्रैक से आगे बढ़े।