इस देश से मिली MBBS की डिग्री भारत में कहीं भी नहीं है मान्य

पड़ोसी देश के कालेजों में प्रवेश लेकर की जाने वाली एमबीबीएस की डिग्री भारत में अमान्य कर दी गई है

Update: 2022-04-30 08:53 GMT

नई दिल्ली। नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से पड़ोसी देश पाकिस्तान के कालेजों में प्रवेश लेकर की जाने वाली एमबीबीएस की डिग्री भारत में अमान्य कर दी गई है। जिसके चलते छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह दी गई है।

शनिवार को नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से जारी किए गए बयान में भारतीय छात्रों को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह दी गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से यह बात पूरी तरह से साफ कर दी गई है कि पाकिस्तान के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेकर पढाई करते हुए हासिल की जाने वाली मेडिकल की डिग्री भारत में कहीं पर भी मान्य नहीं होगी।

नेशनल मेडिकल कमीशन से पहले यूजीसी एवं एआईसीटीई की ओर से भी इसी प्रकार नोटिस जारी करते हुए छात्र छात्राओं को पाकिस्तान जाकर मैडिकल की पढाई करने की बाबत आगाह किया जा चुका है।

Tags:    

Similar News