MBBS तृतीय वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं -जानिए कब होगी शुरू
मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की कक्षाएं अब शुरू हो जाएंगी।;
जयपुर । राजस्थान में मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की कक्षाएं 21 जून से शुरू हो जाएंगी। इन ऑफलाइन कक्षाओं में पार्ट एक और दो की सभी कक्षाएं शामिल हैं।
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने इस संबंध में जारी आदेश में बताया कि ऑफलाइन कक्षाओं के आयोजन में राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाना आवश्यक है। सभी चिकित्सा महाविद्यालयों को कोरोना गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करनी होगी। गौरतलब है कि कोविड महामारी के कारण पिछले कुछ समय से एमबीबीएस की कक्षाएं ऑनलाइन चल रही थी।
वार्ता