निरीक्षण कार बोले मेयर- रैन बसेरों में लिहाफ व चौराहों पर जले अलाव

निगम की ओर से खोले गए रैन बसेरों में रजाई और गद्दो तथा चौराहों पर तुरंत अलाव जलवाने के निर्देश दिए।

Update: 2022-12-14 06:57 GMT

रुड़की। वातावरण में अपने पांव जमा चुकी ठंड से फिटुर रहे लोगों को दी जा रही अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए निकले मेयर ने विभिन्न स्थानों पर निगम की ओर से खोले गए रैन बसेरों में रजाई और गद्दो तथा चौराहों पर तुरंत अलाव जलवाने के निर्देश दिए।

बुधवार को रूडकी मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम अधिकारियों के साथ निगम स्थित रैन बसेरों एवं सर्दी से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। मेयर गौरव गोयल ने निगम के रैन बसेरों में लिहाफ, गद्दे आदि को लेकर नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि इसमें बेहतर व्यवस्था की जाए। आगामी बीस दिसंबर तक नगर के प्रमुख विभिन्न चौराहों, स्टेशनों एवं मोहल्लों में सर्दी से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था कराई जाए, जिससे कि रात्रि में पड रही कड़ाके की सर्दी से लोगों राहत दी जा सके। मेयर गौरव गोयल ने बताया कि बहुत शीघ्र ही नगर के स्वच्छता कर्मियों को दो सौ स्वास्थ्य किट व अन्य सामग्री एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से वितरित की जाएगी। इस दौरान नगर आयुक्त एसपी गुप्ता व संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News