स्कूली बच्चों को ठंड से निजात दिलाने को मेयर ने बांटे गर्म कपड़े

राजकीय प्राथमिक विद्यालय सफीपुर गर्म कपड़ों का वितरण किया गया तो बच्चे गर्म कपड़े लेकर खुशी से उछलते हुए दिखाई दिए।

Update: 2022-11-30 11:36 GMT

रुड़की। ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे हालातों में बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हो रही है। ठंड से ठिठुर रहे स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए मेयर द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सफीपुर गर्म कपड़ों का वितरण किया गया तो बच्चे गर्म कपड़े लेकर खुशी से उछलते हुए दिखाई दिए।


बुधवार को मेयर गौरव गोयल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सफीपुर में सभी बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु गर्म कपड़ों का वितरण किया। वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त् करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उनके द्वारा अनेक वर्षों से सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों की सहायता हेतु समय-समय पर आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाता है,जिससे उन बच्चों की मदद हो जाती है जो पारिवारिक रूप से कमजोर है। प्रधानाध्यापक अंजू जुयाल ने कहा कि मेयर गौरव गोयल द्वारा काफी वर्षों से स्कूलों एवं अनाथ बच्चों की सेवा की जाती है वह बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि विजय सिंह रावत,सहायक अध्यापिका अंजू सिंह,अनूप शर्मा,निखिल सेठी,रजनीश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News