गृहमंत्री से माफी मंगवाने के बहाने खिसकते वोट बैंक को बचाने मायावती..

जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री से माफी की डिमांड की जाएगी।;

Update: 2024-12-23 07:34 GMT

लखनऊ। संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में दिए गए बयान के संबंध में माफी मंगवाने के बहाने बहुजन समाज पार्टी साथ छोड़कर जा रहे वोट बैंक को बचाने के लिए अब सड़क पर उतर रही है। बसपा के ऐलान के मुताबिक 24 दिसंबर को देश भर में जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री से माफी की डिमांड की जाएगी।

मंगलवार 24 दिसंबर को बहुजन समाज पार्टी पार्टी की मुखिया द्वारा किए गए ऐलान के बाद बड़े लंबे समय पश्चात सड़क पर उतरेगी। 24 दिसंबर को पूरे देश में जिला मुख्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने को सड़क पर उतरेंगे।

इससे पहले वर्ष 2016 के जुलाई महीने में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा मायावती को लेकर दिए गए बयान के विरोध में सड़क पर उतरे थे। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के ऐलान के मुताबिक 24 दिसंबर को बहुजन समाज पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर किए जाने वाले प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री से अपने बयान के लिए माफी की डिमांड की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News