गिरफ्तार किए गए मौलाना तौकीर रजा- तुरंत किये रिहा- समर्थकों का हंगामा

इस्लामिया मैदान को पूरी तरह से सील करते हुए यहां पर तकरीबन 1400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

Update: 2024-02-09 10:52 GMT

बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने अपनी गिरफ्तारी देकर ज्ञानवापी को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है। गिरफ्तार किए गए मौलाना को पुलिस और प्रशासन द्वारा तुरंत रिहा कर दिया गया है। मामले को लेकर मौलाना के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। सुरक्षा के मददेनजर पुलिस फोर्स अपना डेरा डेल पड़ी है।।

शुक्रवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद अपनी गिरफ्तारी दी है। तुरंत रिहा कर दिए गए मौलाना के समर्थन में जुटे सैकड़ो लोग इस दौरान सड़क पर बैठ गए और उन्होंने हंगामा कर दिया।

खलील स्कूल के बैरियर पर भारी भीड़ जुटी हुई है और सरकार विरोधी नारेबाजी कर रही है। स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस्लामिया मैदान को पूरी तरह से सील करते हुए यहां पर तकरीबन 1400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया है कि आंदोलन के कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं ली गई है। संवैधानिक तरीके से बात रखने का सभी को अधिकार है। मगर सड़क पर उतरते हुए किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।

Tags:    

Similar News