केमिकल प्लांट में लगी भयंकर आग के बाद हुए जोरदार धमाके
आग इतनी भयंकर है कि केमिकल प्लांट में लगी इस भयंकर आग के बाद जोरदार धमाके हुए।;
ग्रेटर नोएडा। मेट्रो सिटी के बादलपुर इलाके में स्थित केमिकल प्लांट में लगी भीषण आग के बाद जोरदार धमाके होने से आसमान में धुएं के काले बादल छा गए हैं। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।
रविवार को डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया है कि बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट ग्राम दुजाना रोड पर आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया।
उन्होंने बताया है कि इस समय मौके पर तकरीबन 32 अग्निशमन की गाड़ियों की मदद से फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
आग इतनी भयंकर है कि केमिकल प्लांट में लगी इस भयंकर आग के बाद जोरदार धमाके हुए।
देखते ही देखते आसमान में काले धुएं के गुब्बार और आग की लपटे दिखाई देने लगी, जिससे आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई।