बंद के नाम पर सांसद समर्थकों की गुंडागर्दी- जबरन बंद कराई दुकानें
पटना में जबरन दुकानें बंद कराई और तोड़फोड़ की, वही कटिहार में राहगीर से मारपीट की गई।;
पटना। बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बंद के नाम पर सांसद समर्थकों ने खुली गुंडागर्दी दिखाते हुए जहां पटना में जबरन दुकानें बंद कराई और तोड़फोड़ की, वही कटिहार में राहगीर से मारपीट की गई।
रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की ओर से बुलाए गए बिहार बंद के अंतर्गत सांसद समर्थकों ने सड़कों पर निकलते हुए खुली गुंडागर्दी दिखाई है।
बंद का असर दिखाने के लिए पटना, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा और कटिहार समेत कई जनपदों में बंद समर्थकों द्वारा जबरदस्ती दुकानों को बंद कराया गया।
लाठी डंडों के बल पर दुकानदारों को धमकाते हुए उनसे उनकी दुकान जबरिया बंद कराई गई। विरोध करने वालों की खबर मारपीट से ली गई।
मेट्रो के निर्माण में लगी हाईवा में भी उद्दंड समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ की गई। कटिहार में बंद समर्थकों ने हंगामा करते हुए बाइक से जा रहे युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। बंद के दौरान सांसद पप्पू यादव भी अपने आवास से निकलने के बाद इनकम टैक्स गोलंबर से डाक बंगला चौराहे पर पहुंचे।