फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट- 12 लोगों की मौत- कई अन्य हुए घायल
मौके पर पहुंचे फायर फाइटर व राहत टीमों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
नई दिल्ली। फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके की चपेट में आकर कम से कम दर्जन भर लोगों की मौत हो गई है। यह धमाका विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ है।
मंगलवार को तुर्किये स्थित विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में हुए जबरदस्त ब्लास्ट की चपेट में आकर 12 लोगों के मरने की खबर मिल रही है। मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमाका बालीकेसिर प्रांत में स्थित विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ।
प्रांत के गवर्नर इस्माइल उस्ताउगलु ने बताया है कि विस्फोटक बालीकेसिर प्रांत के कारेशी इलाके में स्थित फैक्ट्री में उस समय हुआ जब वहां पर विस्फोटक बनाने का काम चल रहा था।
उन्होंने बताया है कि फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की इस घटना में 12 नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए तीन अन्य व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर व राहत टीमों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।