राम बारात पर हमले के बाद बाजार बंद- तनाव व्याप्त- पुलिस PAC तैनात
श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में निकाली जा रही बारात पर हुए हमले के बाद चंडौस कस्बे में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
अलीगढ़। श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में निकाली जा रही बारात पर हुए हमले के बाद चंडौस कस्बे में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। घटना के विरोध में कारोबारियों ने अपनी दुकान बंद कर रखी है, जिससे सड़के सुनसान पड़ी हुई है। पुलिस और प्रशासन के आला अफसर अभी तक कस्बे में डेरा डाले हुए पड़े हैं। सुरक्षा के मददेनजर कस्बे में जगह-जगह कई थानों की पुलिस और पीएसी अपना डेरा डाले पड़ी हुई है।
सोमवार को अलीगढ़ जनपद के चंडौस कस्बे में बीते दिन की देर रात श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में निकाली जा रही श्री राम बारात पर एक धार्मिक स्थल से निकलकर आए लोगों द्वारा तलवार एवं सरियों से किए गए हमले की घटना के बाद तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
रात से ही पुलिस और प्रशासन के आला अफसर कस्बे में अभी तक अपना डेरा डाले हुए पड़े हैं। कारोबारियों ने सवेरे से ही कस्बे के बाजार बंद कर रखे हैं, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। रामलीला कमेटी एवं घायल हुए लोगों की ओर से दी गई तहरीर पर अभी तक पुलिस द्वारा अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
इस बीच श्री रामलीला कमेटी ने ऐलान किया है कि जब तक इस मामले के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता और उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाती, उस समय तक रामलीला का मंचन नहीं किया जाएगा।
उधर भाजपाई एवं हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों के अब चंडौस कस्बे में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बीती रात हालातो को नियंत्रण में करने की बजाय मौके से भाग खड़े हुए थे।
इस हमले में कस्बा निवासी सुनील और विनोद कुमार घायल हो गए थे। दोनों पक्षों के आमने-सामने आने के बाद तनावपूर्ण हालात बन गए थे। घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया था।