राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को एक बार फिर से मिली बम की धमकी
इससे पहले 9 दिसंबर को राजधानी के 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा गया था।;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को आज एक बार फिर से बम की धमकी मिली है। इस हफ्ते की दूसरी और पिछले 9 दिनों के भीतर स्कूलों में बम होने की पांचवीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस, बम डिटेक्शन टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची है।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली के कुछ स्कूलों को एक बार फिर से बम होने की धमकी मिली है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने घटना को लेकर बताया है कि फायर ब्रिगेड की टीम पुलिस, बम डिटेक्शन टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी।
उन्होंने बताया है कि सभी स्थानों पर ली गई तलाशी में अभी तक कुछ भी संदिग्ध हाथ नहीं लगा है।
उल्लेखनीय है कि आज मिली धमकी से पहले 13 दिसंबर को दिल्ली के तकरीबन 30 स्कूलों को बम की धमकी देते हुए ईमेल भेजने वाले ने लिखा कि 13 एवं 14 दिसंबर को पेरेंट्स मीटिंग एवं स्पोर्ट्स डे के मौके पर बम धमाके होंगे। इससे पहले 9 दिसंबर को राजधानी के 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा गया था।