अजमेर शरीफ दरगाह के पास गरजे कई बुलडोजर- तनाव के चलते भारी फोर्स...

पुलिस फोर्स को इलाके में तैनात किया गया है, जिसके चलते लोगों का विरोध अब जवाब दे गया है।;

Update: 2024-12-26 06:47 GMT

अजमेर। दरगाह शरीफ के आसपास चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत एक साथ कई बुलडोजर गरजने से तनाव उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ झडप भी हुई है। माहौल को नियंत्रण में रखने के लिए अब मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बृहस्पतिवार को अजमेर में दरगाह शरीफ के पास कई बुलडोजर एक साथ गरज रहे हैं। अजमेर शरीफ दरगाह, अढाई दिन के झोपड़े और दिल्ली गेट के आसपास अजमेर नगर निगम की टीम द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।

पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंची नगर टीम द्वारा सड़क किनारे तथा नालों पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से तोड़े जाने पर इलाके में तनाव व्याप्त हो गया।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करने के साथ पुलिस के साथ तीखी नोंकझोंक भी की। जानकारी मिलने के बाद फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों ने हंगामा काट रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया है।

फिलहाल माहौल को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को इलाके में तैनात किया गया है, जिसके चलते लोगों का विरोध अब जवाब दे गया है।Full View

Tags:    

Similar News