पड़ी आर्थिक मार से मनोज मुंतशिर की अकल ठिकाने- अब मांग रहा माफी

हनुमान जी को भगवान नही मानने वाले मनोज मुंतशिर ने अपनी बेहुदगी को लेकर कहां है कि वह इसके लिए बहुत शर्मसार है।

Update: 2023-07-08 07:04 GMT

नई दिल्ली। फिल्म आदिपुरुष का निर्माण करते हुए पवित्र धार्मिक ग्रंथ के विपरीत पात्रों के डायलॉग एवं उनकी वेशभूषा को विवादास्पद तरीके से फिल्म में परोसकर अपने किए को सही ठहराने वाले डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर की अकल ठिकाने आ गई है। पिक्चर बुरी तरह से पिटने के बाद लगी आर्थिक चोट के चलते अपनी बेहुदगी को लेकर उसे सही ठहराने वाले मनोज मुंतशिर ने अब अपनी इसी बेहुदगी पर आम जनमानस से माफी मांगी है।

शनिवार को ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष के सडक छाप विवादास्पद और असभ्य डायलॉग लिखकर चर्चाओं में आए डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने ईश्वर के अपमान के मामले में हाथ जोड़कर माफी मांगी है। हनुमान जी को भगवान नही मानने वाले मनोज मुंतशिर ने अपनी बेहुदगी को लेकर कहां है कि वह इसके लिए बहुत शर्मसार है।


उल्लेखनीय है कि फिल्म आदिपुरुष का निर्माण करके चर्चाओं में आए ओम राउत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का चौतरफा विरोध हो रहा था। आदिपुरुष फिल्म के निर्माण इसके डायलॉग एवं पात्रों की वेशभूषा का मामला न्यायालय तक पहुंच गया था। जहां न्यायालय ने मनोज मुंतशिर को जमकर फटकार लगाते हुए कहा था कि आप आम जनमानस की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। एक डिक्लेमर डाल देने से लोगों की भावनाएं कैसे सुरक्षित रह सकती है।


उधर आदिपुरुष फिल्म को लेकर जब चौतरफा विरोध होने लगा तो पहले दिन टिकट खिड़की पर नोटों की बरसात करने वाली फिल्म अगले दिन से धड़ाम होना शुरू हो गई। हालात ऐसे हुए की फिल्म डिब्बे में बंद होने की स्थिति तक पहुंच गई। जिससे फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान हुआ और मनोज मुंतशिर के हाथ से भी कई बड़े प्रोजेक्ट निकल गए। आर्थिक चोट पडते ही हेकड़ी दिखाने वाले मनोज मुंतशिर के होश ठिकाने आ गए और हनुमान जी को भगवान नही मानने वाले मनोज ने अपने भविष्य को ध्यान में रखकर अब अपनी बेखुद की पर देशवासियों से माफी मांगी है।Full View

शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखा है कि मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावना आहत हुई है। अपने सभी भाई, बहनों, बड़े बुजुर्गों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से मैं अब हाथ जोड़कर बिना किसी शर्त के क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंगबली हम सभी पर अपनी कृपा करें। हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दे।

Tags:    

Similar News