फिर सुलग उठा मणिपुर- इंफाल में हुई हिंसा में एक की मौत- कई हुए जख्मी
हिंसा में करने वाले व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय सागोलसेम लोया के रूप में की गई है।
इंफाल। मणिपुर एक बार फिर से हिंसा की आग से सुलग उठा है। इंफाल के दो इलाकों में दो समुदाय के बीच फिर से भड़क उठी हिंसा में हुई गोलीबारी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है और जख्मी हुए तीन लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इलाके में लगातार हो रही गोलीबारी की वजह से मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है।
मणिपुर के इंफाल ईस्ट के खामेनलोक और पुखाओ संतीपुर इलाके में कुकी एवं मैतेई समुदाय के बीच एक बार फिर से भड़की हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि तीन लोग इस हिंसा की चपेट में आकर घायल हुए हैं।
दो समुदाय के बाद बीच हुई हिंसा के सामने आए ड्रोन फुटेज में पहाड़ी पर मौजूद लोग हिंसा की इस वारदात में घायल हुए व्यक्तियों के अलावा मृत साथियों को अपने साथ लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हिंसा में करने वाले व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय सागोलसेम लोया के रूप में की गई है।
पुलिस के मुताबिक हिंसा की घटना में घायल हुए लोगों में से एक व्यक्ति के पैर में तथा दूसरे के कंधे में गोली लगी है, हालांकि यह दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर होना बताई जा रहे हैं। इलाके में लगातार हो रही गोलीबारी की वजह से अभी मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।