मनेगा जनकपुरी महोत्सव- दो दिन बंद रहेंगे जिले भर के स्कूल
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत जनपद के सभी स्कूल दो दिनों के लिए....;
आगरा। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत जनपद के सभी स्कूल दो दिनों के लिए बंद रखे जाएंगे। जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत निकली जाने वाली परंपरागत राम बारात को सुचारू संपन्न करने के लिए जिला अधिकारी की ओर से यह दो दिनी अवकाश घोषित किया गया है।
अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार ने एक परिपत्र जारी कर जनपद के सभी स्कूलों में 11 एवं 12 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर घोषित किए गए इस अवकाश के अंतर्गत आगरा जनपद के कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी राजकीय, परिषदीय, माध्यमिक, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, अर्द्धशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय दो दिन बंद रखे जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद में दो दिन का यह अवकाश जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत प्रत्येक साल परंपरागत ढंग से निकली जाने वाली राम बारात को सुचारू संपन्न करने के लिए लिया गया है।