लोहा भट्टी में मैनेजर की मौत मामले ने पकड़ा तूल- आएंगे महामंडलेश्वर
यूपीएसआईडी स्थित फर्नेस फैक्ट्री के भीतर लोहा गलाने की भट्टी में गिरकर मरे मैनेजर की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
हापुड। यूपीएसआईडी स्थित फर्नेस फैक्ट्री के भीतर लोहा गलाने की भट्टी में गिरकर मरे मैनेजर की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सिद्ध पीठ डासना के महामंडलेश्वर ने जिला मुख्यालय पहुंचकर इस मामले में डीएम को ज्ञापन देने की घोषणा की है।
हापुड़ जनपद के धौलाना स्थित यूपीएसआईडीसी में स्थापित लोहा गलाने की भट्टी में गिरकर मरे मैनेजर की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। फैक्ट्री मालिक समेत 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में अब उबाल आने लगा है।
गाजियाबाद के डासना स्थित सिद्ध पीठ के महामंडलेश्वर ने अब हापुड़ पहुंचकर जिलाधिकारी को मैनेजर की मौत के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया है। महामंडलेश्वर की ओर से कहा गया है कि वह मैनेजर की मौत के मामले में नामजद फैक्ट्री मैनेजर समेत सभी 3 आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों धौलाना की यूपीएसआईडीसी स्थित लोहा गलाने की फैक्ट्री में आग में बुरी तरह धधक कहीं भटटी में गिरकर मैनेजर की मौत हो गई थी। भटटी में गिरा मैनेजर जिंदा ही जलकर मौके पर राख हो गया था। इस घटना के बाद से फैक्ट्री मैनेजर व दो अन्य नामजद अभी तक फरार है। पीड़ित परिजनों की ओर से फैक्ट्री मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। लेकिन पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी है।