संदेशखाली बना ममता के गले की फांस- भड़का कोर्ट बोला यह शर्मनाक
यदि किसी नागरिक की सुरक्षा को खतरा है तो फिर 100% जिम्मेदारी सत्ताधारी दल की है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली इलाके में महिलाओं के साथ हुआ यौन उत्पीड़न एवं उनकी जमीन कब्जाने का मामला अब ममता बनर्जी सरकार के गले की फांस बन गया है। लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया के बीच हाई कोर्ट की ओर से ममता सरकार को लगाई गई फटकार में कहा है कि यदि किसी नागरिक की सुरक्षा को खतरा है तो फिर 100% जिम्मेदारी सत्ताधारी दल की है।
बृहस्पतिवार को कोलकाता हाई कोर्ट ने 24 परगना जनपद के संदेश खाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न एवं उनकी जमीन कब्जाने के मामले में कहा है कि अगर यह एक फीसदी भी सच है तो यह पूरी तरह से शर्मनाक है।
हाईकोर्ट ने कहा है कि संदेश खाली में जो कुछ भी हुआ है उसकी नैतिक जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं सत्ताधारी दल की है।
अदालत ने बंगाल सरकार से कहा है कि अगर किसी नागरिक की सुरक्षा खतरे में पड़ी हुई है तो उसकी 100% जिम्मेदारी सत्ताधारी दल की है।