पब्लिक के गुस्से से घबराए मेकर्स- बदलेंगे आदिपुरुष के विवादित डायलॉग
आदिपुरुष फिल्म के कुछ विवादित डायलॉग अब हटाए जाएंगे।
मुंबई। तमाम सफाई देने के बावजूद आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर पब्लिक द्वारा ट्रोल किए जाने से घबराए मेकर्स ने अब फिल्म के विवादित डायलॉग बदलने का ऐलान किया है। किसी लफंगे और बिना दिमाग वाले राइटर्स द्वारा लिखे होना बताए जा रहे आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग अब बदले जाएंगे। रविवार को रिलीज होने के साथ अपने विवादित डायलॉग एवं पात्रों की वेशभूषा को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे फिल्म आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर एवं निर्देशक ओम राऊत ने टीवी पर दिए गए इंटरव्यू में दी गई सफाई से लोगों का विरोध थमता हुआ नहीं देख अब बैकफुट पर आते हुए आदिपुरुष फिल्म के विवादित डायलॉग बदलने का ऐलान किया है।
लेखक मनोज मुंतशिर एवं निर्देशक ओम राउत ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए आश्वासन दिया है कि आदिपुरुष फिल्म के कुछ विवादित डायलॉग अब हटाए जाएंगे। फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया एवं प्लेटफार्मो पर लोगों की लगभग गाली देती प्रतिक्रियाओं को देखते हुए यह फैसला किया है। पहले अपने डायलॉग्स को सही करार देने वाले मनोज मुंतशिर ने कहा है कि जल्दी ही फिल्म के डायलॉग में संशोधन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले रिलीज हुई आदिपुरुष फिल्म टपोरी टाइप डायलॉग एवं पात्रों की वेशभूषा को लेकर लोगों की निंदा झेल रही है। संत एवं साधु समाज ने भी फिल्म का विरोध करते हुए दर्शकों से इस फिल्म से दूर रहने की नसीहत दी है।