बड़ा हादसा- लैंडस्लाइड के बाद नदी में बह गई दो बसें- 63 यात्री लापता

इस दौरान गणपति डीलक्स बस में सवार तीन यात्री गाड़ी से उतरकर भागने में कामयाब रहे हैं।

Update: 2024-07-12 04:15 GMT

नई दिल्ली। भूस्खलन होने के बाद यात्रियों को लेकर जा रही 2 बसें नदी के भीतर बह रहे पानी में बह गई है। इस बड़े हादसे में 63 लोग लापता होना बताए गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब अलग-अलग दो बसें कम से 24 एवं 41 यात्रियों को लेकर काठमांडू जा रही थी। एक बस में सवार तीन यात्री कूद कर भागने में सफल रहे हैं।

शुक्रवार को पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा में हुए भूस्खलन की चपेट में आकर दो यात्री बस नदी में बह गई है। मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया है कि काठमांडू जाने वाली एंजेल बस में 24 लोग तथा गणपति डीलक्स में 41 लोग सवार थे, जिस समय यह दोनों बसें यात्रियों को लेकर काठमांडू जा रही थी तो इस दौरान हुए भूस्खलन के बाद दोनों बसें त्रिशूली नदी में बह गई है। इस दौरान गणपति डीलक्स बस में सवार तीन यात्री गाड़ी से उतरकर भागने में कामयाब रहे हैं।


आरंभिक जानकारी के अनुसार दोनों बसों में चालकों समेत कुल 63 लोग सवार थे, जो हादसे के बाद लापता हैं। बचाव एवं राहत टीमें मौके पर नदी में बहे लोगों को तलाश में जुटी हुई है, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से लापता हुई बसों की तलाश में लगी टीमों को बाधा उत्पन्न हो रही है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को बस के साथ बहे यात्रियों की खोज और उन्हें बचाने का निर्देश दिया है।

Tags:    

Similar News