खनौरी बॉर्डर पर बड़ा हादसा- गीजर फटने से झुलसा आंदोलनकारी

हाथ और पर झुलसने की वजह से जख्मी हुए किसान का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।;

Update: 2025-01-09 09:30 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा एवं पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन स्थल पर फटे गीजर की चपेट में आकर झुलसे आंदोलनकारी किसान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को खनौरी बॉर्डर पर हुए एक बड़े हादसे में आंदोलन स्थल पर फटे गीजर की चपेट में आकर एक किसान झुलस गया है, जिसकी पहचान गुरु दयाल के रूप में की गई है।

फटे गीजर की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसे किसान को तुरंत पटियाला के समाना स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। हाथ और पर झुलसने की वजह से जख्मी हुए किसान का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।Full View

Tags:    

Similar News