महाकुंभ 2025- चारबाग स्टेशन हाउसफुल- खचाखच भरे स्लीपर एवं एसी कोच

संगम जाने वाली रेलगाड़िया में सबसे अधिक मारामारी देखने को मिल रही है।;

Update: 2025-02-25 11:12 GMT

लखनऊ। समापन की तरफ अपने पांव बढ़ा चुके महाकुंभ- 2025 में संगम स्नान के लिए जाने वाले लोगों की वजह से चारबाग रेलवे स्टेशन हाउसफुल हो गया है। सबसे अधिक लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं, जिसके चलते रेल गाड़ियां भी लेट चल रही है।

बुधवार को राजधानी लखनऊ से धार्मिक स्थलों के लिए आवाजाही करने वाली रेलगाड़ियों में रिकॉर्ड संख्या में पैसेंजर यात्रा कर रहे हैं। सबसे अधिक संख्या में लोग प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुंभ 2025 में शामिल होने जा रहे हैं, जबकि वाराणसी और अयोध्या का रुख भी यात्रियों द्वारा बड़ी संख्या में किया जा रहा है।

राजधानी लखनऊ में हालात ऐसे हो चले हैं कि धार्मिक स्थलों पर जाने वाले पैसेंजरों की वजह से प्लेटफॉर्म पूरी तरह से हाउसफुल हो चुके हैं।

संगम जाने वाली रेलगाड़िया में सबसे अधिक मारामारी देखने को मिल रही है। यात्रियों में इस कदर धक्का मुक्की हो रही है कि लोग स्लीपर कोच के साथ एसी कोच में भी घुसने का प्रयास कर रहे हैं।

जनरल बोगियों में पैसेंजर के बैठने की जगह नहीं बची है और लोग फर्श पर बैठने के साथ टॉयलेट सीट के बाहर बैठकर यात्रा कर रहे हैं। अनेक लोग दरवाजे पर लटक कर यात्रा करते हुए दिखाई दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News