मारा गया माफिया डॉन दाऊद!- घटनाक्रम दे रहा गवाही- समधी मियांदाद नजरबंद
अंडरवर्ल्ड डॉन माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरें सोशल मीडिया समेत अन्य संचार माध्यमो पर तेजी के साथ तैर रही है।
नई दिल्ली। कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरें सोशल मीडिया समेत अन्य संचार माध्यमों पर तेजी के साथ तैर रही है। जिस तरह के घटनाक्रम हुए हैं उसके मुताबिक माफिया डॉन की मौत के आसार लगाए जा रहे हैं। दाऊद इब्राहिम के करीबी रिश्तेदार एवं पाकिस्तान के क्रिकेटर रहे जावेद मियांदाद समेत पूरे परिवार को नजर बंद कर लिया गया है। हालांकि दाऊद की मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है और पाकिस्तान शायद इसकी आधिकारिक घोषणा भी नहीं करेगा।
सोमवार को पाकिस्तान के कराची में अंडरवर्ल्ड डॉन माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की मौत हो जाने की अटकलें लगाई जा रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया था। जिसके चलते माफिया सरगना को कराची के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
इसके बाद जिस तरह से दाऊद इब्राहिम के करीबी रिश्तेदार एवं पाकिस्तान के क्रिकेटर रहे जावेद मियांदाद और उसके परिवार को नजर बंद किया गया है उसके चलते दाऊद इब्राहिम की मौत होने के आसार लगाए जा रहे हैं। हालांकि दाऊद की मौत की अधिकारी पुष्टि नहीं की गई है। उधर रक्षा मामलों के जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत के मामले को लेकर कभी भी सच नहीं बोलेगा और नहीं इस बाबत सच को बाहर आने देगा। क्योंकि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत और अमेरिका में मोस्ट वांटेड है, इसलिए पाकिस्तान कभी भी इस बात को मानने को तैयार नहीं होगा कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही था और उसकी मौत हो गई है।