अमरमणि की रिहाई रुकवाने को सुप्रीम कोर्ट पहुंची मधुमिता की बहन

रिहाई से पहले ही अमरमणि त्रिपाठी और उसकी पत्नी मधुमणि को झटका देने के लिए मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला SC पहुंच गई।

Update: 2023-08-25 05:30 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल की अनुमति से प्रदेश के कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की ओर से मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के दोषी अमरमणि त्रिपाठी और उसकी पत्नी मधुमणि की समय से पूर्व की गई रिहाई रुकवाने के लिए मधुमिता शुक्ला की बहन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। जहां आज ही इस मामले की सुनवाई की जाएगी।

शुक्रवार को तेजी के साथ हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्र कैद की सजा पाए दोषी अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि की समय पूर्व रिहाई के आदेश राज्यपाल की अनुमति से उत्तर प्रदेश के कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की ओर से कर दिए गए हैं।रिहाई से पहले ही अमरमणि त्रिपाठी और उसकी पत्नी मधुमणि को झटका देने के लिए मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पहुंच गई है।

मधुमिता की बहन निधि शुक्ला ने बताया है कि हमारी तरफ से इस मामले में पिछले 15 दिनों से उत्तर प्रदेश सरकार एवं राज्यपाल को अवगत कराया जा रहा था कि इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हो चुकी है, जिसे अदालत द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और इस पर 25 अगस्त को सुनवाई होनी है। परंतु मेरे अनुरोध को दरकिनार करते हुए अमरमणि त्रिपाठी की समय से पहले ही रिहाई का शासनादेश जारी हो गया है। जबकि अमरमणि त्रिपाठी को मधुमिता हत्याकांड में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। वह पिछले तकरीबन 19 साल से जेल में बंद है।

Full View

Tags:    

Similar News