दिव्यांग बच्चों को उपकरणों का वितरण कर बनाई जिंदगी आसान

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षारत दिव्यांग छात्राओं को समाज से जोड़ने के लिए विभिन्न उपकरणों का वितरण किया

Update: 2022-10-14 12:21 GMT

हापुड़। सरकार की ओर से शिक्षा विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे समग्र शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षारत दिव्यांग छात्राओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न उपकरणों का वितरण किया गया।

शुक्रवार को जनपद के धौलाना स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को उपकरण देने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलए धर्मेश तोमर ने विद्यालय में शिक्षारत दिव्यांग छात्राओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आवश्यकता के अनुरूप उन्हें दिव्यांग उपकरण भेंट किए।

 इस मौके पर एमएलए धर्मेश तोमर ने कहा कि बच्चे हमारे समाज का दर्पण होते हैं। दिव्यांग बच्चों को दिए गए उपकरण निश्चित ही उनकी जिंदगी को आसान बनाने में सहायक बनेंगे। क्योकि ईश्वर की ओर से दिव्यांग को कोई ना कोई ऐसा विलक्षण गुण दिया जाता है जो सामान्य तौर आम आदमी में नही होता। इन उपकरणों की मदद से छात्राएं अपनी दैनिक दिनचर्या को आसान बना सकेंगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व नाम विकलांग को दिव्यांग कर दिव्यांगों को सम्मान दिया है। जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कुल 102 उपकरणों का वितरण किया गया है। जिनमें व्हीलचेयर, एमआर किट, हियरिंग किट, ट्राई साइकिल और रोलेटर आदि उपकरण मुख्य रूप से शामिल है।

Tags:    

Similar News