जूता कारोबारियों के घर से मिले नोटों को गिनने में हांफी मशीनें
सांस फूलने की वजह से मशीनों से फिलहाल नोटों की गिनती को रोक दिया गया है।
आगरा। महानगर के तीन जूता कारोबारियों के यहां पड़े छापे में बरामद हुए नोटों के पहाड़ को गिनते गिनते बैंकों से मंगाई गई मशीनें थक गई है। सांस फूलने की वजह से मशीनों से फिलहाल नोटों की गिनती को रोक दिया गया है।
ताज नगरी आगरा के तीन जूता कारोबारियों के यहां बीते दिन पड़े छापे में बरामद हुए नोटों की गिनती के लिए कई बैंकों से नोट गिनने की मशीन मंगाई गई है। पूरी रात होती रही नोटों की गिनती के बाद सवेरे तक 60 करोड रुपए की रकम की गिनती हो पाई है। अभी तक नोटों के पहाड़ में गड्डियां गिनने बगैर रह गई है। क्योंकि नोट गिनने में लगाई गई मशीनों की सांस फूल गई है।
नोट गिनने की मशीनों के नोट गिनते गिनते थक जाने की वजह से हरमिलाप ट्रेडर्स, बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां चल रही आयकर विभाग की कार्यवाही के अंतर्गत सोने वाले बेड के भीतर तक के भीतर से बरामद हुए नोटों को गिनने का काम फिलहाल रोक दिया गया है। मशीनों के ठंडा होने पर नोटों की फिर से गिनती शुरू की जाएगी।