फांसी के फंदे पर झूलते मिले प्रेमी युगल
कालीन कंपनी के अहाते में खड़े चीकू के पेड़ पर कालीन बुनाई का काम करने वाले 25 वर्षीय युवक के साथ उसकी प्रेमिका का शव लटका मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।;
भदोही। कालीन कंपनी के अहाते में खड़े चीकू के पेड़ पर कालीन बुनाई का काम करने वाले 25 वर्षीय युवक के साथ उसकी प्रेमिका का शव लटका मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव नीचे उतारकर कब्जे में लिये और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जनपद में दीप कारपेट का कालीन कारखाना ज्ञानपुर रोड सोनरी गांव में स्थित है। जहां नाॅटेड गलीचे की बुनाई का काम चलता है। बताया जा रहा है कि कालीन कंपनी में काम करने वाला 25 वर्षीय नेपाली युवक विक्रम बीती रात काम करने के बाद अपनी प्रेमिका के साथ भोजन करने के उपरांत कंपनी की छत पर सोने के लिए चला गया था। बुधवार की सवेरे सोकर उठे परिजन जब शौच के लिए निकले तो उनकी नजर पेड़ पर लटके प्रेमी युगल पर पड़ी। चीकू के पेड़ पर नेपाली युवक व युवती एक दूसरे के कमर में गमछा बांधकर नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर झूल रहे थे। मौके पर हुए इकट्ठा हुए लोगों द्वारा तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव नीचे उतरवायें और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। मृतक के भाई अवनीश ने बताया कि वह पांच भाई बहन है और सभी दीप कारपेट कंपनी में काम करते हैं। पिछले दिनों उसका भाई विक्रम अपने गांव गया था। वहां से गांव की ही विवाहित युवती उर्मिला को साथ लेकर आया था। जिसकी सूचना अविनाश ने युवती के पति को दी थी। पति के आने के बाद उर्मिला को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया था। कुछ दिनों बाद वह अपने आप वापस आ गई थी। उसी समय से वह विक्रम के साथ रह रही थी। रोजाना की तरह मंगलवार की देर रात दोनों खाना खाने के बाद कंपनी की छत पर सोने के लिए चले गए थे। बुधवार की सुबह देखा तो उसका भाई और उसकी प्रेमिका दोनों फांसी के फंदे पर झूल रहे थे।