हथियारों के दम पर कारोबारी को बंधक बनाकर लाखों की लूट

बदमाशों ने हथियारों के दम पर परिवार के लोगों को बंधक बनाने के बाद लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे दिया।;

Update: 2023-01-13 10:42 GMT

बदायूं। किराना कारोबारी के घर में घुसे बदमाशों ने हथियारों के दम पर परिवार के लोगों को बंधक बनाने के बाद लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे दिया। तकरीबन डेढ़ घंटे तक बदमाश घर को खंगालने के बाद किराना का सामान भी अपने साथ समेटकर ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन की और बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी कर भागदौड़ की।

बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र के मोहल्ला अहीर टोला में रहने वाले किराना कारोबारी अजय साहू अपने परिवार के साथ दुकान के नीचे बने बेसमेंट में सो रहे थे। बृहस्पतिवार को आधीरात के बाद तकरीबन 2.00 बजे जब पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था, उसी समय छत के रास्ते चार बदमाश उनके घर में घुस आए और हथियारों के दम पर शोर मचाने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए बंधक बना लिया। दो बदमाशों ने दंपति को बेसमेंट में बंधक बनाए रखा, बाकी बचे दो बदमाशों ने अजय साहू और उसकी पत्नी अलका को गन प्वाइंट पर लेकर अलमारी की चाबी मांगी और हासिल होते ही लूटपाट करनी शुरू कर दी। बदमाशों ने घर में रखे मिले 43 इंची एलईडी के अलावा 1 जोड़ी पायजेब, 2 जोड़ी कुंडल, सोने की चैन, चांदी के सिक्के तथा तकरीबन 60000 रूपये की नगदी अपने कब्जे में ली और मौके से फरार हो गए। बदमाश जाते समय किराना का सामान समेटकर अपने साथ ले गए। किसी तरह बंधन मुक्त हुए अजय साहू ने शोर मचाते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही गांव में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और रात में ही नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप की। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। 

Tags:    

Similar News