गल्ला व्यवसायी से पांच लाख की लूट

जिले के मथुरापुर पुलिस आउट क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार को गल्ला व्यवसायी से पांच लाख रुपये लूट लिये।;

Update: 2021-03-21 05:30 GMT

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के मथुरापुर पुलिस आउट क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार को गल्ला व्यवसायी से पांच लाख रुपये लूट लिये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के गल्ला व्यवसायी मुकेश केडिया मथुरापुर बाजार समिति स्थित अपनी दुकान को खोल रहे थे तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी के पास थैले में रखे पांच लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना को लेकर व्यवसायियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। व्यवसायियों का कहना है कि बाजार समिति स्थित गल्ला व्यवसायी से दिनदहाड़े रुपये लूट लेने की घटना पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।। इस बीच पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। वरिष्ठ पुलिस- प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लूट कांड की जांच कर रहे हैं। वार्ता




 



 



Tags:    

Similar News